World Dairy Summit 2022 : know in detail
● विभिन्न सत्रों के दौरान पशुओं की प्रजाति में सुधार, पशुओं के चारे में पोषक तत्व बढ़ाने, दुग्ध से तैयार होने वाले उत्पादों की वैरायटी तैयार करने, डेरी उद्योग में सहकारी समितियों की भूमिका, दूध संकलन आदि की तकनीकों पर सत्र के दौरान चर्चा की जाएगी।
<a href="https://www.freepik.com/free-photo/cows-eating-lush-grass-green-field-front-fuji-mountain-japan_10695438.htm#query=Dairy&position=3&from_view=search">Image by tawatchai07</a> on Freepik
जानिये भारत के वारेन बफे के बारे में
■ भारत आज 48 साल बाद विश्व डेयरी सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। देश ने आखिरी बार 1974 में अंतरराष्ट्रीय डेयरी कांग्रेस की मेजबानी की थी।
■ इस साल विश्व डेयरी सम्मेलन-2022 की theme - Dairy for Nutrition and Livlihood (डेयरी फॉर न्यूट्रीशन एंड लाइवलीहुड) है।
48 साल पहले जब सम्मेलन हुआ था तब देश दुग्ध उत्पादों के लिए आयात पर निर्भर था। भारत अब दूध उत्पादों के मामले में आत्मनिर्भर बन चुका है ।भारत की कोशिश है कि आने वाले वर्षों में दुग्ध उत्पादों का निर्यातक बने ।
■ विश्व डेयरी सम्मेलन में 40 देशों के 1500 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इसमें डेयरी प्रसंस्करण कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO), डेयरी किसान, डेयरी उद्योग के आपूर्तिकर्ता, शिक्षाविद, सरकारी प्रतिनिधि आदि शामिल हैं। इसमें उद्यमी या कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर सकेंगी।
Comments
Post a Comment