राकेश झुनझुनवाला : भारत के वारेन बफे


राकेश झुनझुनवाला : भारत के वारेन बफे
Rakesh Jhunjhunwala : India's Warren Buffet


आइये नज़र डालते हैं, उनके कुछ महत्त्वपूर्ण stocks पर ----

     भारतीय share market के Big Bull राकेश झुनझुनवाला 5th August 1960 को हैदराबाद में जन्मे थे। लेकिन वह मुम्बई में ही पले बढ़े।

     1985 में Sydenham College, मुम्बई से Graduate होने के बाद, उन्होंने Institute of Charted Accountants of India (ICAI) में दाखिला लिया और रेखा झुनझुनवाला से शादी की, जो एक शेयर बाजार निवेशक भी हैं।

      पेशे से एक charted accountant  थे। कालेज के दिनों से ही share market में इनकी दिलचस्पी थी।

      1985 में मात्र 5000 रूपये के साथ इन्होनें share market के अपने सफर की शुरूआत की थी। 

      Forbes Magazine के अनुसार भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 48वें नंबर पर थे। 

    उनकी कम्पनी का नाम 'Rare Enterprises' है, जिसका पोर्टफोलियो प्रबन्धन राकेश स्वयं करते थे।

    वे Hungama Media और Aptech Computers जैसी कंपनियों के chairman थे। 

आइये नज़र डालते हैं, उनके कुछ महत्त्वपूर्ण stocks पर ----

• TATA Tea : 1986 में 43 रूपये के हिसाब से खरीदा गया यह उनका पहला trade था जो कि 3 महीनों में बढ़कर 143 प्रति शेयर हो गया और जब वह finally अपने stocks को बेचते हैं तो उसकी कीमत 2200 रूपये थी।

• TITAN : 2003 में 3/- प्रति शेयर के हिसाब से खरीदा। उसके बाद Titan ने jewellery Business में कदम रखा और आज उनके 5% stocks की कीमत 10,000 करोड़ रूपये से ऊपर है।

• Crisil : 2003 से 2005 के बीच India के तेजी से बढ़ते financial sector को भाँप लेते हैं, इसमें लगाये उनके 8% stake की कीमत आज 1300 करोड़ रूपये है।

• Metro Brands : 2007 में इस growing footwear brands पर उनकी नज़र पड़ती है और आज उनके लगभग 14% stake की कीमत 3000 करोड़ रूपये से ऊपर है।

   इसके अलावा वे Viceroy Hotels, Concord Biotech, Provogue India, जैसे कंपनियों के Board of Directors में भी शामिल थे। 

   इसी हफ्ते राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली Akasa Air ने अपनी हवाई सेवाएं शुरू की हैं।

    वे share market में invest करने वाले लाखों imvestors की प्रेरणा थे। इनको भारत का Warren Buffet भी कहा जाता है।

Comments

Popular Posts