Information Technology vs Computer Science

Information Technology (IT) और Computer Science (CS) दोनों एक ही हैं या अलग-अलग हैं | किसमें है बेहतर Job Opportunity | कैसा है दोनों का market|

            जैसे धीरे-धीरे हमारा पूरा बाजार automated होता जा रहा है, AI (Artificial Intelligence) सबको replace कर रहा है, तो इस हिसाब से IT और CS बिल्कुल एक booming industry हैं। कभी-कभी लोग IT और CS में confuse हो जाते हैं कि दोनों एक ही है जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है।

       तो आइए आज हम discuss करते हैं, दोनों के बारे में और दोनों को compare भी करते हैं।

■ IT जहाँ computer और information systems  के development, implementation, support और management में deal करता है तो वहीं दूसरी तरफ CS software और software systems के development और testing में deal करता है।

■ IT hardware (जैसे CPU, RAM, hard-disks) और software (जैसे operating systems, web browsers, mobile applications) की working में involve है तो दूसरी तरफ CS mathematical models, data analysis, security, algorithm, computational theory में काम करता है।

■ IT Professionals को इस बात का ध्यान रखना होता है कि compuetrs, networks और systems अच्छे से काम कर रहे हैं चाहे वह घर के users के लिए हैं, बड़ी कंपनियां, हॉस्पिटल या  ऑफिस के लिए जबकि CS professionals softwares के पीछे के computational principles के लिये जिम्मेदार होता है। उनका काम data transfer, storage, security, standards और encryption का होता है।

        चलिए, अब आगे बढ़ते हैं और देखते हैं कि इसमें आगे क्या possibilities हैं ---

Specialisations in Information Technology (IT) :
  • Network Administration
  • System Administration
  • IT Security
  • Enterprise Systems
  • IT Management
  • International Biometrics
  • IT Strategy and Innovation
Specialisations in Computer Science (CS) :
  • Artificial Intelligence
  • Machine Learning
  • Human-Computer Interaction (HIC)
  • Data Science
  • Cyber Security
  • Cloud Computing
  • Video Game Development
         तो अब हम इस आधार पर यह कह सकते हैं कि दोनों में बेहतर जैसी कोई चीज नहीं है, दोनों अपने-अपने अलग career, अलग-अलग market और अलग-अलग specialisations को lead करते हैं जो आपस में जुड़े हुए जरूर हैं लेकिन उनका focus, उनका curriculum, market opportunities और job responsibilities सब अलग-अलग हैं।

Comments