Mutual Fund : Which Scheme is best for investing ??

Which Scheme is best for investing in Mutual Fund ??

Mutual Fund के किस Scheme में invest करें ??

      इसका जवाब पाने के लिये आपको पहले ये तय करना होगा कि आने वाले समय में आप इस amount से क्या करना चाहते हैं। Mutual Fund scheme असल में कई तरह के होते हैं और  returns के आधार पर plan किये जाते हैं। जैसे --
■ अगर आपको Fixed deposit से बेहतर returns चाहिये तो Debt fund एक अच्छा विकल्प है।
■ या अगर आप कम समय में ज्यादा returns चाहते हैं लेकिन market में नहीं उतरना चाहते तो equity based कई विकल्प हैं।

Mutual Fund में आप दो तरीके से invest कर सकते हैं --

1. आप किसी फंड में lumpsum (एकमुश्‍त)पैसा लगा दें. 
2. दूसरा तरीका SIP का है. SIP यानी Systematic Investment Planning इसमें regular monthly invest करना होता है.   
  

कितना invest करें :
       In short, आप पहले अपने जरूरत को समझिये कि जैसे vacation या Foreign trip पर जाना चाहते हैं, बच्चे के education के लिये या शादी के लिये चाहते हैं मतलब उस amount को calculate कीजिये और साथ में अपने जोखिम का स्तर चुनिये और फिर market में research कीजिये।

कब invest करें : 
      जानकारों का माना जाये तो जितना जल्दी invest करेंगे उतना बेहतर है। जल्दी का मतलब है कि जब आप युवा हैं और अभी आप के ऊपर उतनी पारिवारिक जिम्मेदारियाँ नहीं हैं तो यह समय invest करने के लिये बेहतर होता है। आप के पास चीजों को सीखने, समझने और एक तरीके से कहा जाये तो experiment करने  का भरपूर समय रहता है। लेकिन अगर आपने अभी भी शुरू नहीं किया है तो भी आप एक calculated amount के साथ शुरू कर सकते हैं और चीजों को सीख सकते हैं।

Comments

Popular Posts